जमीन अधिग्रहण के खिलाफ गोहाना के लाठ गांव के किसान आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं। इन किसानों ने सरकार को पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया है। गोहाना के लाठ गांव में एक हजार तीन सौ पैंतालीस एकड़ जमीन के अधिग्रहण को लेकर किसानों ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि वो अपनी जमीन का अधिग्रहण नहीं होने देंगे। बैठक में कहा गया कि अगर सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इसके लिए इसके लिए 51 सदस्यीय कमेटी का गठन करने का भी फैसला किया गया।