सफीदों में एक एएसआई ने सल्फास गोलियां खाकर ख़ुदकुशी कर ली। एएसआई धारासिंह ने अपनी मौत की वजह कुछ रोडवेज कर्मचारियों को बताया है। धारासिंह की जेब से मिले सुसाइड नोट के मुताबिक़ कुछ रोडवेज कर्मचारी धारासिंह को परेशान कर रहे थे। सुसाइड नोट में धारा सिंह ने लिखा है कि ‘मेरे साथ कई दिन से पुलिस महकमे में ज्यादती हो रही है। मुझे तंग करने और मुसीबत में डालने वाले तीन अधिकारी हैं… अतर सिंह, मदनलाल और राजपाल सिंह ने मेरे साथ ज्यादती की है।’ सुसाइड नोट से साफ़ है कि धारासिंह इस कदर परेशान हो चुका था कि उसने आत्महत्या करना ही मुनासिब समझा। रेलवे पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर छह रोडवेज कर्मचारियों और तीन पुलिसवालों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। एएसआई धारासिंह ने मामले की शिकायत पुलिस में भी की थी, लेकिन जिस महकमे में वो पूरी ज़िन्दगी बिता चुका था… उस महकमे ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। आख़िर धारासिंह को क्यों तंग किया जा रहा था… रोडवेज कर्मचारियों के पास धारा सिंह के कौन से कागज़ात थे… जो लौटाए नहीं गए थे। शिकायत के बावजूद भी पुलिस ने धारासिंह की बात क्यों नहीं सुनी। ये कुछ ऐसे सवाल हैं… जो पुलिस के सामने चुनौती बने हुए हैं।