मेवात में खनन माफिया इस कदर बेखौफ हैं कि उन्हें खाकी तक की जानलेने से डर नहीं लगता. मेवात के नूंह तावडू रोड़ पर एक पुलिस कर्मी ने अवैध खनन से लोडिड डंपर को रोकने की कोशिश की तो डंपर ड्राइवर ने पुलिस कर्मी को ही कुचल दिया। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कर्रावाई शुरु कर दी है। मृतक सिपाही का नाम पवन कुमार था जो करनाल के बालरंगरान गांव का रहने वाला था। शुक्रवार रात अरावली पहाड़ में राजस्थान की ओर से आ रहे डंपर को रोकने की कोशिश में उसकी जान चली गई। मेवात पुलिस ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए देने का ऐलान किया है।