गोहाना डबल मर्डर केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है… जबकि एक को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक़ सत्ताइस मार्च को छिछड़ाना गांव में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं घर में भी आग लगाई गई थी… इसमें एक शख़्स झुलस गया था। पुलिस का दावा है कि बाक़ी आरोपियों को भी जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।