कैथल जिले के किसानों और खेतीहर मजदूरों को हर साल मॉनसून के दौरान बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी को लेकर जिला उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कलायत समेत जिले के कई इलाकों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और पानी निकासी से संबंधित 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। साथ ही उन्होंने मुहिम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए।