सिरसा में आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खेल रहे तेरह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से दस कंप्यूटर सेट और 39 हज़ार रुपये बरामद हुए हैं। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गऊशाला मौहल्ले के एक मकान में कुछ लोग सट्टेबाजी कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस के कुछ जवान सिविल ड्रेस में मौक़े पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बाद में पुलिस की एक टीम में मकान पर छापा मार कर तेरह लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।