सोहना के लाला खेड़ली गांव के पेट्रोल पंप के पास पत्थरों से भरे एक हाईवा डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे गुड़गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक फरीदाबाद जा रहे थे और उसी दौरान सोहना की तरफ से तेज़ रफ्तार से आ रहे डंपर ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। मामले में पुलिस का कहना है कि डंपर को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि डंपर चालक मौके से फ़रार है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।