रतिया के भानीखेड़ा गांव में स्कूल के पास बने तालाब में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। हादसा उस वक़्त हुआ जब ये बच्ची इस जोहड़ के पास खेल रही थी। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पीड़ित परिवार के ही एक बच्चे की सालभर पहले भी इसी जोहड़ में डूबने मौत हो गई थी। फिलहाल, इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। गांव के लोगों की मांग है कि प्रशासन इस जोहड़ के आगे चार दीवारी करवाए ताकि आगे से ऐसी घटना ना हो।