कुरूक्षेत्र के लाडवा में एक युवक को रात को सोने से पहले मच्छरों से खुद को बचाने का तरीका इतना महंगा पड़ा कि उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम श्रीपाल है। बताया जा रहा है कि श्री पाल ने रात को सोने से पहले अपने कमरे में मच्छर मारने वाली क्वाइल जलाई थी। सोने के कुछ देर बाद ही कमरे में धुआं भर गया और फिर आग लग गई । इसमें श्रीपाल पूरी तरह से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। वहीं पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच कर रही है।