रोहतक के करौंथा गांव के सतलोक आश्रम के विवाद के चलते ग्रामीणों ने रोहतक डीएसपी सुमित कुमार से मुलाकात की। ग्रामीणों ने गांव में लगी धारा 144 को हटाने की मांग की है। लोगों ने धारा 144 को प्रशासन का गलत कदम बताया है, और साथ ही ये भी कहा कि क्या प्रशासन आश्रम के साथ- साथ गांव भी खाली कराना चाहता है। वहीं डीएसपी सुमित कुमार ने लोगों से कहा कि वो धारा 144 की पालना करे।