महम चीनी मिल में चोरी की कोशिश के मामले में महम चौबीसी अठगामा पंचायत के संयोजक शमशेर खरकड़ा ने मिल के मैनेजिंग डायरेक्टर पर सवाल उठाए हैं। एमडी पर आरोप लगाते हुए कहा खरकड़ा ने कहा कि बिना इजाज़त के  मिल में कपड़े के थैले पहुंचना नामुमक़िन है। इस मामले में उन्होंने विधायक आनंद सिंह दांगी पर निशाना साधाते हुए खरकड़ा ने  कहा कि पिछले साल मिल से पांच सौ अट्ठाइस बैग चोरी हुए थे, जबकि विधायक चोरी की बात को नकार रहे हैं।

By admin