गोहाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ़्तार करने में क़ामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरोह के कब्ज़े से सात पिस्तौल, एक देसी कट्टा, कई ज़िन्दा कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया  जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन बदमाशों को उस वक्त पकड़ा जब ये सोनीपत में हत्या की एक वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। बदमाशों की पहचान मॉडल टाऊन निवासी अनिल, मुंडलाना के दीपक और पटेल नगर के रहने वाले मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है।

 

By admin