गन्नौर की सड़कें बदहाल हैं। बदहाल सड़कों की वजह से दुकानदारों और राहगीरों को खासी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। एक ओर तो सड़के बदहाल हैं दूसरी ओर सड़कों पर सीवरेज का अधूरा पड़ा काम लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रहा है। इस बारे में नगरपालिका सचिव का कहना है कि उनके विभाग के तहत आने वाली सड़कों को मई तक बना दिया जाएगा।