बवानी खेड़ा की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद ना होने से किसान, आढ़ती और मजदूर सभी मुश्किल में हैं । सरकार ने एक अप्रेल को गेहूं की खरीद शुरू करने का एलान किया गया था। लेकिन यहां अब तक कई गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई है। एक तरफ बवानी खेड़ा की मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है तो दूसरी ओर यहां आए किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है। किसानों समेत मंडी प्रधान ने सरकार से जल्द से जल्द गेहूं की खरीद शुरू करने की मांग की है।