गुडगांव पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जीडी गोयनका स्कूल के पास से वाहन चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पांच कट्टे और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं। पूछताछ में बदमाशों ने लूट और चोरी की करीब सौ वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। ये सभी बदमाश राजस्थान के रहने वाले है। फिलहाल ये बदमाश पुलिस की गिरफ्त् में हैं और इन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।

 

By admin