हरियाणा में सात नगर निगमों के चुनाव के लिए कभी भी तारीख का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग कर सकता है..। ये चुनाव 16 जून 2013 से पहले कराए जाने हैं और इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी भी कर ली है. इन चुनावों को लेकर आयोग ने इस बार ख़ास पहल की है। हरियाणा में  पहली बार कोई मतदाता अपना नाम और बूथ गूगल अर्थ पर जाकर देख सकेगा. हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सात जिलों के नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है..। प्रदेश के अंबाला, हिसार, करनाल, पंचकूला, पानीपत, रोहतक, और यमुनानगर जिले में 16 जून से पहले नगर निगम चुनाव कराना प्रस्तावित है..। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त धर्मवीर ने बताया कि 7 नगर निगमों में कुल 144 वार्ड है…और 17 लाख 3 हजार 57 मतदाता है..। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 1 हजार 624 पोलिंग बूथ बनाए गए है..। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बूथ स्तर की वोटर लिस्ट भी गूगल अर्थ पर जाकर मतदाता देख सकेगा..और ये पहली बार हो रहा है..। जिससे मतदाता अपने पोलिंग बूथ और अपनी वोटर लिस्ट देख सकें..। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगम चुनाव के लिए इन सातों जिलों के उपायुक्तों और पुलिस प्रशासन को पोलिंग स्टॉफ और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्टॉफ की जानकारी मांगी है..। जिससे नगर निगम चुनाव को लेकर अंतिम रूप दिया जा सकें…। चुनाव आयोग को उम्मीद है की इससे आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा और वे नई तकनीक से जुड़कर अपनी वोट और बूथ की जानकारी नेट पर ही देख सकेंगे। इन चुनावों को लेकर कुल  144 वार्ड बनाए गये है जिनमे 78 वार्ड्स को रिजर्व रखा गया है। रिजर्व वार्ड्स में एस सी के लिए 14 ,एस सी महिला के लिए 8,बी सी के लिए 14  और बी सी महिला के लिए 42 वार्ड्स रिजर्व है /1624 पोलिंग स्टेशन में सबसे ज्यादा 246 यमुनानगर में बनाए जाने है जबकि सबसे कम पोलिंग स्टेशन 196 हिसार में है।

 

पंचकूला, से आदित्य चौधरी, एवन तहलका हरियाणा

 

By admin