चरखी दादरी में यादव समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में प्रदेश के बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव ने शिरकत की। यहां उन्होंने पच्चीस अप्रैल को रेवाड़ी में होने वाली रैली के लिए न्यौता दिया। समारोह में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कांग्रेस को एक बड़ा परिवार कहा और परिवार में कहासुनी तो होती रहती है।प्रदेश के बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव के इलाके में पच्चीस अप्रैल को कांग्रेस की रैली होनी है। इस कांग्रेस की रैली के लिए न्यौता देने चरखी दादरी पहुंचें। यहां उन्होंने कई सारे मुद्दों पर अपनी बात कही। कांग्रेस पार्टी की अंदूरनी विवाद पर कहा कि कांग्रेस एक बड़ा परिवार है, और परिवार में कहासुनी होती रहती है।बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के इलाके रेवाड़ी में पच्चीस अप्रैल को होने वाली रैली के लिए पार्टी समर्थकों के प्रदेश के कई जगहों का दौरा कर रहे हैं। इस रैली में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शिरकत करेंगे और इलाके कई योजनाओं की घोषणाएं कर सकते हैं।