पंचकूला के सैक्टर पांच में चिराग कला अकादमी  ने एक मैराथन का आयोजन किया।इस दौरान लोगों में खूब जोश देखने को मिला। इस मैरेथन को तृणमूल कांग्रेस के उत्तर भारत के प्रभारी डॉ के डी सिंह के राजनीतिक सलाहकार सतीश त्यागी और पंजाबी गायक जस्सी जसराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ का मुद्दा पुरुषों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाएं रहा । ये मैरेथन  बस स्टैंड से होती हुई सैक्टर दो पहुंची जिसके बाद प्रतिभागी डी सी कार्यालय  होते हुए वापस शालीमार मॉल पहुंची।

By admin