समालखा के नारायणा गांव के पास एक महिला के अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक महिला भट्ठे के पास खेत में काम कर रही थी कि अचानक कार सवार एक अज्ञात शख़्स ने पीड़ित महिला के साथ जबरदस्ती की और पीड़ित महिला को गाड़ी में बैठा कर मौके से फ़रार हो गया। पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बाबत सूचना मिली थी कि अज्ञात कार सवार एक शख़्स ने खेत में काम कर रही महिला का अपहरण कर पीड़ित महिला को नामुंडा मोड पर नहर के पास छोड़ दिया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात शख़्स के खिलाफ़ मामला दर्ज़ कर जांच शुरु कर दी गई है।