रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा कोसली के दौरे पर थे। सांसद ने कोसली में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सांसद ने कोसली में चौधरी रणबीर सिंह डिग्री कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय और कोसली से गुरावाडा तक की सड़क का शिलान्यास किया। दीपेंद्र ने कहा कि सरकार ने रेवाडी को शिक्षा हब बना दिया है। इस मौके पर सीपीएस अनीता यादव, विधायक यादवेंदर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।