नरवाना में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे पुलिस थानों में भी वारदात को अंजाम देने से ख़ौफ़ नहीं खाते। हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर निर्माणाधीन थाने से चोर साढ़े चार टन सरिया ट्रक में डालकर फ़रार हो गए। मौक़ा ए वारदात से नाके से दूरी महज दो सौ मीटर है… बावजूद इसके चोर अपने मकसद में क़ामयाब रहे।