हांसी के घिराय और भाटला गांव के केंद्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं से करीब एक करोड़ रूपए के घोटाले के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने तीन आरोपी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है…. औऱ एक आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। गौरतलब है कि केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखाओं के कर्मचारियों और खाता धारकों की मिली भगत से इस घोटाले को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों शाखाओं के करीब दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों और खाता धारकों के खिलाफ केस दर्ज किया था।