साकेत प्रशासन के खिलाफ करीब दस दिन से धरने पर बैठे लोग शुक्रवार को पंचकूला में स्थानीय विधायक डी. के. बंसल से मिले और अपनी समस्याओं से रुबरु कराया. विधायक ने जल्द ही इन लोगों की दिक्कतों को दूर करने का भरोसा दिया है। पिछले करीब दस दिन से ये लोग साकेत प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. इन लोगों के मुताबिक प्राशासन ने इन्हें बिना कोई कारण बताए साकेत से निकाल दिया है। ये लोग शारीरिक रुप से कमजोर हैं, और रहने के लिए इनके पास कोई ठिकाना भी नहीं है। इतना ही नहीं इनकी कमाई का कोई जरिया भी नहीं हैं। साकेत प्रशासन के खिलाफ दस दिनों से आवाज उठा रहे इन लोगों की जब किसी ने नहीं सुनी तो अब इन लोगों ने पंचकूला के विधायक डी के बंसल से गुहार लगाई है। विधायक डी के बंसल ने भरोसा जताया है वो इन लोगों की मांग को लेकर प्रशासन से बातचीत करेंगे।

By admin