फिल्म रंगीले के प्रमोशन के लिए अभिनेता जिम्मी शेरगिल करनाल पहुंचे, जिम्मी की एक झलक पाने के लिए स्थानीय लोग उमड़ पड़े। करनाल के लोगों ने जिम्मी से आटोग्राफ लिए। फिल्म रंगीले 17 तारीख को पर्दे पर आ रही है, फिल्म की कामयाबी के लिए प्रमोशन जोर शोर से चल रहा है. फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग करनाल में भी हुई है, जिम्मी ने उम्मीद जताई की फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी।