करनाल जिले में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर है। शहर में सप्लाई होने वाले पानी में पिछले कई दिनों से कई तरह के बैक्टीरिया सामने आ रहें है। जो कि स्वास्थय के लिए हानिकारक है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज की स्टेट लैब में पानी की जांच में इसका खुलासा हुआ है। जहां चार जिलों के कुल 347 सैंपल फैल हुए है जिनमें से 325 अकेले करनाल के है। डॉक्टर्स के मुताबिक करनाल के पानी में इकोलाई नाम का बैकटिरिया पाया गया है।