प्रदेश में लूट, डकैती की वारदातें बढ़ती जा रही है। रेवाड़ी के कोसली में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर किसान फिलिंग स्टेशन से एक लाख अठारह हजार रुपए लूट लिए। घटना मंगलवार देर शाम की है। बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह कपड़े से ढ़क रखा था और सेल्समैन योगेश पर पिस्तौल तान कर उससे पैसे लूट लिए। उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी गई । पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी खंगाल रही है।

By admin