रेवाड़ी में एक पिता पर अपनी ही बेटियों को बेचने का आरोप लगा है. आरोप किसी और ने नहीं बल्कि आरोपी पिता की सबसे बड़ी बेटी ने लगाया है। आरोप लगाने वाली बेटी का कहना है कि उसका पिता शराब का आदी है, उसने एक पडोसी और उसके बेटे के साथ मिलकर पचगांव के एक व्यक्ति से कुछ रुपए ले लिए और एवज में उसका और उसकी दो छोटी बहनों का सौदा कर दिया। लड़कियों ने पिता पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप भी लगाए है। पुलिस ने पिता समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।