एवन तहलका हरियाणा की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. चैनल की खबर का असर ही है कि खरखौदा का खांडा – भदाना रोड नया बन गया है, ये रोड महिनों से टूटा पड़ा था, एवन तहलका ने इस रोड़ की दुर्दशा को प्रमुखता से दिखाया, उसके बाद इस रोड के दिन बहुरे और लोगों की परेशानी दूर हुई। खरखौदा के खांडा से भदाना रोड के दिन अब बहुर गए हैं, रोड नया बन चुका है और कई गांव के लोगों की परेशानी दूर हो गई है….ये सब हुआ एवन तहलका हरियाणा की खबर की वजह से…महीनों पहले तक ये रोड़ बदहाल था, कई गांव के लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ था, एवन तहलका हरियाणा ने रोड की खस्ता हालत को प्रमुखता से बयां किया, खबर का असर हुआ, लोक निर्माण विभाग की नींद टूटी और रोड की मरम्मत हुई, रोड की हालत सुधरने के लिए ग्रामीणओं ने एवन तहलका न्यूज चैनल का शुक्रिया अदा किया है

 

By admin