शिक्षा विभाग की सख्ती से कुरुक्षेत्र जिले में 102 प्राइवेट स्कूलों पर तलवार लटक गई है। जिले के एक सौ दो नीजि स्कूलों को शिक्षा विभाग ने अवैध करार दिया है। अवैध करार दिए जाने के बाद इन स्कूलों के संचालकों में हडकंप मच गया है, तो इन स्कूलों में पढने वाले बच्चों के अभिभावक और यहां पढ़ाने वाले टीचर भी परेशान हैं।