सोहना के सब्जी मंडी में एक किसान के ट्रैक्टर से पांच लाख रुपए की चोरी हो गई। पीड़ित किसान आयुब खान इकबाल गांव का रहने वाला है…सोमवार सुबह किसान ने किसी काम के लिए गुड़गांव बैंक से पांच लाख रुपए निकलवाए थे। रास्ते में जब वह सब्जी लेने के लिए सब्जीमंडी में रूका और सब्जी लेकर वापस अपने ट्रैक्टर के पास गया तो…उसका पैसों से भरा बैग गायब था। फिलहाल, पुलिस ने किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।