पंचकूला में आगामी नगर निगम चुनावों में आज़ाद प्रत्याशियों को दिए जाने वाले चुनाव चिन्हों में से एक चिन्ह गुलाब के फूल का भी है जिसपर बीजेपी ने विरोध ज़ाहिर किया है।बीजेपी का कहना है कि मिलता जुलता चुनाव चिन्ह होने की वजह से वोटर असमंजस में पड़कर दूसरे उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं औऱ इस वजह से इनकी पार्टी को नुकसान होगा।पार्टी की मांग है कि इस चिन्ह को फ्रिज़ किया जाए।इस बारे में पार्टी के स्टेट लीगल सेल के कन्वीनर ने बताया कि हमने इस बारे में सटेट इलेक्शन कमीशन को लिखित में दे दिया है जिसपर तुरंत कारवाई होने का हमें आश्वासन मिला है।

By admin