गरमी के कहर के साथ साथ डायरिया ने भी अपने पांव पसारना शुरु कर दिया है. झज्जर में बड़ी संख्या में बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं. अस्पतालों में रोज डायरिया के शिकार बच्चों की संख्या बढ़ रही है।आसमान से बरसती आग के साथ अब डायरिया ने भी दस्तक देना शुरु कर दिया है. झज्जर में इस डायरिया ने पैर पसार तक लिए है. बढ़ी संख्या में बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे है. अस्पतालों में रोज डायरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है।गर्मी के कहर की वजह से डायरिया बढ़ रहा है, डॉक्टरों का कहना है कि एहतियात बरते, बच्चों के साथ तो खासतौर पर कतई लापरवाही ना बरतें। सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट अस्पताल, हर जगह डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है और इनमें ज्यादातर बच्चे ही हैं।