गर्मी के दिन शुरू होते ही बिजली ने भी आंख मिचौली का खेल शुरू कर दिया। बिजली किल्लत से गुस्साए फतेहाबाद के वार्ड नंबर तेरह के लोगों ने बिजली कर्मचारियों को बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया। लोगों ने तक़रीबन आठ घंटे तक कर्मचारियों को बंधक बनाए रखा। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मौक़े पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन देकर कर्मचारियों को छुड़ाया। लोगों का कहना है कि उनके वॉर्ड में पिछले चार दिन से बिजली नहीं आ रही है। उधर… पार्षद वजीर जाखड ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

By admin