कैथल के रसूलपुर गांव के लोगों ने सरपंच पर गंभीर आरोप लगाते हुए लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया। लोगों ने सरपंच पर मिट्टी और स्कूल के पौधे बेचने के साथ साथ बीपीएल परिवारों को प्लॉट नहीं देने का आरोप भी लगाया है। दरअसल… गांव के तालाब से क़रीब सालभर पहले मिट्टी खोदी गई थी… जिसकी क़ीमत पन्द्रह लाख थी। इसके अलावा प्राइमरी स्कूल से करीब चालीस हज़ार रुपये के पेड़ कटवाकर बेचे गए। लोगों का कहना है कि ये सारी रकम सरपंच ने खुद डकार ली। उधर… सरपंच ने अपनी सफ़ाई में कहा कि एक कमेटी बनाकर तालाब से मिट्टी उठवाई गई थी और वो सार्वजनिक जगहों पर डाली गई थी… इसमें पंचायत को कोई रोल नहीं है। सरपंच ने बीपीएल प्लाट पर भी अपनी सफाई दी।

By admin