जगाधरी में सरकारी की ओर से अपॉइंटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरुआत की गई है. इसके तहत तहसील और ई – दिशा में रजिस्ट्री कराने के लिए आने वाला व्यक्ति अपने और अधिकार की सुविधा के मुताबिक वक्त तय कर देगा और उस तय वक्त पर आकर अपनी रजिस्ट्री और दूसरे काम करवा सकेगा. फिलहाल ये योजना हरियाणा के यमुनानगर और करुक्षेत्र में ही शुरु की गई है। हरियाणा सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव कृष्ण मोहन ने जगाधरी में इसकी शुरुआत की।