ऐलनाबाद पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है। चोरों ने पुलिस के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी की पांच वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। दरअसल, पुलिस ने ऐलनाबाद के टिब्बी अड्डा से राजस्थान निवासी दो युवकों को शक की बिनाह पर पकड़ा था। पुलिस ने जब इनसे सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। फिलहाल पुलिस इन चोरों से चुराए गए ट्रांसफार्मर बरामद करने और चोरी की अन्य वारदातों को सुलझाने का प्रयास कर रही है।

By admin