घरौंडा के कोहड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नं0-1 पर संतुलन बिगड़ने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और सड़क किनारे एक खाई में जा गिरी। हादसे में एक शख़्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पानीपत के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक कार करनाल से पानीपत जा रही थी और अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से कार खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल ट्रामा सेंटर में भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By admin