जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी सोमवार को बागनवाला गांव में सब स्टेशन का उद्घाटन किया दो करोड़ रुपये की लागत से बने इस सब स्टेशन से इलाक़े के लोगों की बिजली समस्या काफ़ी हद तक दूर होगी। यहां किरण चौधरी ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनका हल करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से रूबरू होते हुए किरण चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में बिजली पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैरू और ढाणीमाहूं में बिजली घर बनाए जाएंगे।