बल्लभगढ़ के प्याला और असावटी गांव के किसान, जमीन अधिग्रहण के विरोध में पिछले आठ महीने से धरने पर बैठे हैं। उचित मुआवजा और मांगे पूरी नहीं होने से किसानों में सरकार के ख़िलाफ़ रोष है। दरअसल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने गैस प्लांट लगाने के लिए प्याला गांव में जमीन अधिग्रहण की थी… इसके लिए किसानों से वादा किया गया था कि उन्हें उनकी जमीन का सही मुआवजा मिलेगा और परिवार से एक शख़्स को प्लांट में नौकरी दी जाएगी। किसानों का कहना है कि ना तो कंपनी ने जमीन का सही मुआवजा दिया और ना ही वादे के मुताबिक नौकरी मिली।

By admin