लंबे वक्त तक कांग्रेस के सिपाही रहे पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता को लगता है फिर से मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा रास नहीं आ रहे हैं. जींद में मांगेराम ने साफ कहा कि वो हुड्डा के खिलाफ संघर्ष करने वालों का साथ देने के लिए तैयार है, इस दौरान उन्होंने इनेलो में जाने के संकेत भी दिए। मांगेराम ने एवन तहलका हरियाणा से खासबात चीत में ये बात कही।