अंबाला के अलियासपुर गांव में गुहारों में लगी आग में जलने से दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, सड़क किनारे बने गुहारों में कल रात अचानक आग लग गई…आग की लपटों को देखर गांव वाले मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को फोन किया। पंद्रह मिनट बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड दोनों घटना स्थल पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद जब पुलिस ने जब छान बीन की तो, राख में से दो जले हुए शव मिले। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है…पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।