बहादुरगढ़ नगर परिषद ने सेक्टर नौ बाईपास पर किसानों की फसलों पर ट्रैक्टर चलाकर कब्जा हटवाया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल के साथ ड्यूटी मैजिस्टेट और नायब तहसीलदार मौके पर मौजूद थे। वहीं नगर परिषद के इस कार्रवाई से किसानों में काफी रोष दिखा…किसानों का कहना है कि इस जमीन पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें स्टे दे रखा है…इसके बावजूद नगर परिषद के अधिकारियों ने गलत तरीके से उनकी फसलों को नष्ट किया है। उधर, नगरपरिषद के अधिकारियों का कहना है कि कोर्ट ने कोई स्टे नहीं दिया है…जमीन नगर परिषद की है इसलिए इसे खाली करवाया गया है। 

By admin