कुरुक्षेत्र के गांव मिर्जापुर के पूर्व सरपंच के पुत्र अजय की हत्या मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से मृतक के परिजन आक्रोशित हैं और लगातार दस दिन से लघुसचिवालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस पूरे मामले में ढिलाई बरत उन्हें सिर्फ गुमराह करने का काम कर रही है। इस मामले में दस जून को कुरुक्षेत्र में एक पंचायत होगी जिसमें पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।