देश की सबसे उंची चोटी माउंट कामेट पर 31 मई को भारत का परचम लहराने वाले पर्वतारोही प्रमेंद्र शर्मा का जींद पहुंचने पर ग्रामिणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीण उन्हें नोट और फूलों की मालाएं पहनाकर और खुली जीप में बिठाकर, बैंड बाजे के साथ,…शहर से उनके घर तक लेकर आए। प्रमोद की इस उपलब्धी से उसका परिवार और गांव के लोग काफी खुश हैं। प्रमोद का अगला लक्ष्य एवरेस्ट की चोटी पर भारत का तिरंगा लहराने का है…जिसके लिए वो प्रयास में लगा हुआ हैं और उसे आत्मविश्वास है कि वो जल्द ही अपने इस मुकाम को हासिल कर लेगा। प्रमेन्द्र का कहना है कि उसे दुख है तो सिर्फ इस बात का की उसे सरकार की तरफ से कोई भी आर्थिक मदद नही मिली ।