चरखी दादरी में ढ़ाणी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में एक युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मरने वाले शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक देर रात चरखी दादरी रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना मिली थी कि भिवानी से रेवाड़ी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन आने से ठीक पहले एक युवक फाटक के पास ट्रैक पर आकर लेट गया। जिससे उसकी मौत हो गई।