सोनीपत में नेश्नल हाइवे नंबर एक पर कुंडली गांव के पास पंजाब के शिक्षा मंत्री सिंकदर सिंह मलूका की पायलेट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में पंजाब पुलिस के दो जवान की मौत हो गई। हादसे की वजह कुंडली बार्डर के पास एक केबल का तार टूटकर गिरा हुआ था। जिस देखकर पायलट गाड़ी के चालक ने नियंत्रण खो दिया। उसी समय पीछे से आ रही दूसरी गाड़ी ने दोनो जवानों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया।