पलवल पुलिस ने अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैक मेल करने और यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी तीन युवक अब भी फरार हैं। आरोप है कि चार युवकों ने रतिपुर गांव में एक लडकी का एमएमएस बनाया और उसे ब्लैकमेल किया। मामला 25 मार्च का है। आरोप है कि लड़की किसी काम से गांव के ही जोगेन्द्र सिंह के घर गई थी। जोगिन्द्र ने लडक़ी को नशीली चीज सुंघाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद जोगेन्द्र ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोप ये भी है कि कमरे में पहले से मौजूद जोगिन्द्र के साथी कर्मबीर, अनिल और योगेश ने उसका एमएमएस बनाया। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी जोगेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है। तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

By admin