चंडीगढ़ के हर्को बैंक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बैंक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की ओर से अपने वेतनमान को बढ़ाने, कर्मचारियों को पक्का करने के लिए जैसी मांगों को लेकर काफी लंबे अरसे से प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इस बार यूनियन ने अपने दो-दो कर्मचारियों को डेफनिट हड़ताल पर बिठा दिया। हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रबंधक निदेशक की ओर से उनकी मांगों को मान नहीं लिया जाता उनका प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।