भिवानी पुलिस अब शहर के हर घर का रिकार्ड तैयार कर रही है। इसके लिए पुलिस घर घर जाकर लोगों से जानकारी ले रही है। इससे पुलिस को ये पता चलेगा कि किस घर में कितने लोग रहते है और उस घर का मालिक कौन है यही नही पुलिस घरों में रह रहे किराएदारों की भी पूरी जानकारी हासिल करेगी, और जिन लोगों के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं होगा उन लोगों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इससे इलाके में हो रहे अपराधों में कमी आएगी। लोगों ने भी पुलिस की इस पहल की सराहना की है।