घरौंडा स्थित जानी मानी जूता कम्पनी लिबर्टी की दो युनिट डिफाल्टर घोषित हो गई हैं। नगर पालिका का हॉउस टैक्स ना चुकाये जाने पर लिबर्टी लैदर और लिबर्टी टन्नर को डिफाल्टर घोषित किया गया है। दरअसल एक आरटीआई के तहत ये जानकारी मांगी गई थी जिसमें नब्बे लाख का हाऊस टैक्स बकाया था लिबर्टी लैदर और लिबर्टी टन्नर पर। इसको लेकर नगरपालिका ने कई बार नोटिस भी दिया था लेकिन मालिकों की ओर से हाऊस टैक्स ना देने पर लिबर्टी की दोनों युनिट डिफाल्टर घोषित की गई हैं।